जल्द ही टीवी चैनल कलर्स पर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का प्रसारण शुरू होने वाला है. पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान ही इस शो को होस्ट करते नजर आयेंगे. शो में बिग बॉस के घर के लिए सेलेब्रिटीज का चुनाव भी लगातार किया जा रहा है. इस शो का प्रमोशन लगातार चल रहा है और इसी क्रम में हाल ही में एक नया ट्रेलर जारी किया गया है. इसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर की शुरुआत में सलमान अपने एक घर में ताला लगाकर बाहर निकलते हैं और नीचे उनके पडोसी उनसे तरह-तरह के सवाल पूछते हैं. इसके बाद सलमान बिग बॉस के पड़ोसी फैक्टर में बताते हुए शो का जिक्र करते हैं.
गौतलब है कि इस बार बिग बॉस शो में कुछ दिलचस्प बदलाव होने जा रहे हैं. इस बार बिग बॉस में पड़ोसी फैक्टर देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि इस बार शो में एक नहीं बल्कि दो घर होंगे और घर में आने वाले मेहमानों को भी दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा. इससे पहले भी बिग बॉस में इस तरह के प्रयोग किये जाते रहे हैं. इसी तर्ज पर इस शो को पर जन्नत और जहन्नुम की थीम भी दी जा चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार घर के नीचे एक जेल भी होगी.
यहां देखें बिग बॉस सीजन 11 का ट्रेलर –
.@BiggBoss ke ghar me neighbour? Ye kya hai naya chakkar? #BB11 Coming Soon @BeingSalmanKhan @iamappyfizz @oppomobileindia pic.twitter.com/yVuFNKC1vE
— COLORS (@ColorsTV) September 4, 2017