कलर्स टीवी के शो महाकाली के दो स्टार्स गगन और अरिजीत लवनिया की मुंबई में एक रोड़ एक्सीडेंट में मौत हो गई है। ये हादसा कल दोपहर उस वक्त हुआ जब दोनों स्टार्स इस शो की शूटिंग से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस हादसे पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।
गगन कंग और अरिजीत लवनिया टीवी सीरियल महाकाली में इंद्र और नंदी का रोल निभाते थे। दोनों लगातार दो दिन से शूटिंग कर रहे थे। बीते शनिवार को ही शूटिंग खत्म हुई थी और वो अपने घर लौट रहे थे। एक लीडिंग न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक, गगन कार चला रहे थे।
इसी बीच उनकी कार को पीछे से एक कंटेनर टक्कर मार देता है और मौके पर ही दोनों स्टार की मौत हो जाती है। ये हादसा अहमदाबाद-मुंबई हाइवे पर हुआ। गगन और अरिजीत दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त थे।
गगन को हाल ही में अापने सोनी टीवी के शो हनुमान में उनके पिता केसरी के रोल में देखा होगा। उनके शो महाकाली को शुरू हुए अभी सिर्फ दो ही सप्ताह हुए हैं और उनके दो स्टार्स के साथ ये हादसा हो गया। इस हादसे से शो के मेकर्स से लेकर पूरी टीम सदमें में है।