ऐसा बहुत कम ही होता है जब बॉलीवुड के बड़े और दिग्गज अभिनेता या निर्देशक एक साथ एक ही फ्रेम में कैद हो जाएँ. लेकिन जब भी ऐसा हुआ है वह हर तरफ छा गया. ठीक ऐसा ही हुआ जब हाल ही में पद्मावत की स्क्रीनिंग रखी गई थी और उसमे बॉलीवुड के टॉप और सबसे पॉपुलर निर्देशक एक साथ एक ही फ्रेम में कैप्चर हुए. जी हां एक तरफ भंसाली थे तो दूसरी तरफ दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी.
PADMAAVAT IN CINEMAS NOW! Book your tickets on Book My Show https://t.co/2pR4DDkMMz & Paytm https://t.co/G9CAkd92HD @filmpadmaavat @RanveerOfficial @shahidkapoor @Viacom18Movies @Bhansali_Prod @TSeries pic.twitter.com/rsqnz96ppk
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 25, 2018
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत लंबे विवादों के बाद आखिरकार सिनेमा घरों में रिलीज हुई और धमाल मचाती नजर आ रही है. एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम कर पद्मावत दर्शकों का दिल जीत रही है तो वहीं बॉक्सऑफिस पर भी धाकड़ प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है.
#Khalibali out in a few hours!@filmpadmaavat @RanveerOfficial @deepikapadukone @aditiraohydari @Viacom18Movies @Bhansali_Prod @TSeries pic.twitter.com/gT5da4yIt5
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 29, 2018
एक तरफ भंसाली के सिनेमेटोग्राफी की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं तो वहीं रणवीर सिंह के खिलजी अवतार को देख दर्शक गदगद हो उठे हैं. इसके साथ ही दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के अभिनय की भी जमकर सराहना की जा रही है. तो वहीं इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिग पर बॉलीवुड के सभी बड़े निर्देशक एक साथ एक ही फ्रेम में कैद हुए.
Wonderful to see so many supremely talented storytellers in one frame… Special screening of #Padmaavat… Nitesh Tiwari, Ashwiny Iyer Tiwari, Aanand L Rai, Rohit Shetty, Imtiaz Ali and Rajkumar Hirani with Sanjay Leela Bhansali and Mahaveer Jain. pic.twitter.com/JZ1gBeWZKu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2018
जी हां हाल ही में पद्मावत की स्क्रीनिग के दौरान संजय लीला भंसाली, नीरज तिवारी, रोहित शेट्टी, आनंद एल राय, इम्तियाज अली, अश्वनी अय्यर तिवारी, राजकुमार हिरानी जैसे बड़े निर्देशक एक साथ एक ही फ्रेम में कैप्चर हुए. यह तस्वीर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है.