आमिर खान इन दिनों “ठ्ग्स ऑफ़ हिंदोस्तान” के साथ ही साथ अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में भी व्यस्त हैं. इन दिनों आमिर अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में आमिर खान का लुक बेहद जुदा और अजीब सा दिखाई दे रहा है. काफी दिनों से इस फिल्म में आमिर का लुक और किरदार चर्चा में बना हुआ था. अब खुद आमिर ने किया है यह चौंकाने वाला खुलाशा.
My 1st Garba in Vadodara! What an atmosphere! What a feeling! Thank you Vadodara ❤ pic.twitter.com/ZJS76fcjiT
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 24, 2017
हाल ही में आमिर खान वडोदरा में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान आमिर खान ने अपनी फिल्म “सीक्रेट सुपरस्टार” की ख़ास बातों को साझा किया. इसके साथ ही आमिर ने माता की आरती भी कि और मीडिया से मुखातिब होते हुए ख़ास बातें बताई. अब आमिर खान के सीक्रेट लुक की चर्चा काफी तेज़ हो गई है. कोई उनको अजीबो गरीब इंसान बता रहा है, तो कोई अजनबी और रंगीला.
Our third poster. Love. a.
PS: Our second song comes out today at 6 pm. pic.twitter.com/rOQQEjmD7q
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 8, 2017
दरअसल सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो एक म्यूजिक डायरेक्टर है. इस व्यक्ति का नाम शक्ति कुमार है और वह बहुत ही अजीब वेशभूषा में नजर आता है. अजीब से जूते, बाल और दाढ़ी, जिससे उसका लुक बहुत ही अटपटा सा लगता है.
One of my toughest roles! https://t.co/3ZysCZHz1w
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 28, 2017
लेकिन इन सब बातों को ख़ारिज करते हुए आमिर खान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो की शुरुआत में सिंगर मुनाली ठाकुर आमिर खान के लुक की बढाई करते हुए सुनाई दे रही हैं. फिल्म में इंसिया की भूमिका निभा रहीं जायरा वसीम ने आमिर के किरदार पर टिप्पणी की, ‘अजीब जूते और जींस’. उनके सह-कलाकार महर विज ने कहा कि अजीब दाढ़ी है. इसके साथ ही इस फिल्म में आमिर खान का किरदार भी काफी दिलचस्प है और बेहद मुश्किल भी.
Hey guys, the Secret Superstar trailer will be out at 6.30/45 pm today. Here is the poster of the film. Love. a. pic.twitter.com/zNCSIbjzdq
— Aamir Khan (@aamir_khan) August 2, 2017
आमिर ने खुद इस बात को बताया कि भले ही वह फिल्म में एक बेहतरीन अभिनय करते नजर आएंगे. लेकिन उनके लिए यह किरदार बेहद मुश्किल था.